उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में इन शिक्षकों को घर बैठाने के मूड में शिक्षा विभाग, मास्टरों के लिए मुश्किलें बढ़ी! - देहरादून ताजा खबर

उत्तराखंड शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहा है. इसके अलावा छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रहा है, लेकिन अब विभाग कुछ मास्टरों के लिए सख्त रुख अपनाने जा रहा है, जो लंबे समय से अवकाश लेकर मौज काट रहे हैं. इसके अलावा जिनका परफॉर्मेंस खराब है. उन्हें घर बैठाने का प्लान किया जा रहा है.

SIEMAT Uttarakhand
उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था

By

Published : Jun 7, 2023, 11:00 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने तमाम कोशिशें की जाती है, लेकिन तमाम कोशिशें फेल हो जाती है. इसी कड़ी में अब शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को घर बैठाने का फैसला कर लिया है, जो या तो लंबे समय से गायब चल रहे हैं या फिर शैक्षणिक कार्य को बेहतर तरीके से करने में अक्षम दिख रहे हैं. शिक्षा विभाग के निदेशालय में आज शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए ऐसे कई मुद्दों पर बातचीत की.

उत्तराखंड में शिक्षकों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की दिशा में एक बार फिर शिक्षा विभाग ने कदम बढ़ा दिए हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. जो लंबे समय से अवकाश पर हैं. इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेंस देने में असफल साबित हो रहे हैं. ऐसे शिक्षकों को सेवानिवृत्ति देने के बाद खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने का काम भी किया जाएगा.

इस दिशा में शिक्षकों की सभी जानकारी को ऑनलाइन रखने के लिए मानव संपदा पोर्टल भी जल्द तैयार किया जाएगा. जिसका संचालन राज्य विद्या समीक्षा केंद्र के अंतर्गत किया जाएगा. इसके अलावा राज्य में छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग का लाभ देते हुए विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी. इससे जुड़ी जानकारियां भी पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से छात्र-छात्राएं ले सकेंगे.
ये भी पढ़ेंःशिक्षा व्यवस्था का सूरत-ए-हाल! पौड़ी जिले के 14 सरकारी स्कूलों में लटके ताले, सरकार की साख पर सवाल

उधर, उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अब आईटी संबंधी कार्यों के लिए भी आईटी सेल का भी जल्द गठन किया जाएगा. जिसमें आउटसोर्स के माध्यम से आईटी एक्सपर्ट की भी तैनाती की जाएगी. बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों को करने के लिए भी कार्रवाई संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें 2 हफ्ते के भीतर क्लस्टर स्कूल और पीएम श्री स्कूलों की डीपीआर पेश करने के लिए कहा गया है.

इसको लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में विभिन्न कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसमें खासतौर पर बीते लंबे समय से तैयार की जा रही योजनाओं पर समय से काम पूरा किया जा सके, इसके लिए भी अधिकारियों को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details