देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जिसके तहत 2 दिसंबर से शिक्षा विभाग वर्चुअल क्लासरूम शुरू करने जा रहा है. जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र क्लासरूम से जुड़कर वर्चुअल रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. कोरोनाकाल में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए इसे एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.
प्रदेश में कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने वर्चुअल क्लासरूम को खोले जाने का बड़ा फैसला लिया है. राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अब इस क्लास रूम से जुड़ कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
पढ़ें-रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल
आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला ले चुकी है. ऐसे भी अब प्रदेश भर में वर्चुअल क्लासरूम से भी जुड़ गए का फायदा छात्रों को अब मिल सकेगा. लिहाजा, प्रदेश भर के 500 राजकीय माध्यमिक स्कूल वर्चुअल क्लासरूम से जुड़ सकते हैं. ऐसे में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र इन क्लासरूम में रहकर विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे.