देहरादून:उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में यदि आप एक शिक्षक हैं और अपनी विभागीय समस्याओं को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं तो अब सावधान हो जाएं. दरअसल, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अब आपकी हर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर पैनी नजर रखने जा रहा है. इसको लेकर सख्त दिशा निर्देश विभाग के निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं.
दरअसल, प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यह भी अक्सर देखने में आता है कि शिक्षक विभाग से जुड़ी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं. इससे कहीं न कहीं विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं. ऐसे में विभागीय कार्यशैली की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEO) को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले के शिक्षकों की सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी नजर रखें.