उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'मास्साब' की होगी मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया पोस्ट पर विभाग की नजर - शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी

प्रदेश के शिक्षक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याएं अब सोशल मीडिया के जरिए शेयर नहीं कर सकेंगे. शिक्षा निदेशक ने जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEO) को शिक्षकों की सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 23, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 7:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में यदि आप एक शिक्षक हैं और अपनी विभागीय समस्याओं को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं तो अब सावधान हो जाएं. दरअसल, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अब आपकी हर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर पैनी नजर रखने जा रहा है. इसको लेकर सख्त दिशा निर्देश विभाग के निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं.

दरअसल, प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यह भी अक्सर देखने में आता है कि शिक्षक विभाग से जुड़ी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं. इससे कहीं न कहीं विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं. ऐसे में विभागीय कार्यशैली की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEO) को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले के शिक्षकों की सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी नजर रखें.

ये भी पढ़ेंः CM ने बढ़ाया था गेस्ट टीचरों का मानदेय, निदेशक ने दो महीने का वेतन वापस मांगा

ईटीवी भारत से बात करते हुए शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि यदि किसी शिक्षक को किसी भी तरह की समस्या है, तो वह इस संबंध में अपने जिले के उच्च विभागीय अधिकारी से संपर्क कर सकता है. इसके लिए संबंधित शिक्षक को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की आवश्यकता नहीं है. यदि भविष्य में कोई शिक्षक विभाग से जुड़ी किसी भी तरह की विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता है तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौरतलब है कि शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से शिक्षकों की समस्याओं के समय पर निस्तारण को लेकर सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भी 15 दिनों के अंदर शिक्षकों की समस्या का समाधान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details