उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 जून से पहले हो सकते हैं उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम, मंथन में जुटा महकमा - कोविड-19

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षा महकमा तेजी से काम करता दिख रहा है. बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं से लेकर परीक्षाओं के मूल्यांकन तक के लिए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. जिसपर महकमा मंथन में जुटा है.

dehradun news
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां.

By

Published : May 20, 2020, 7:29 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षा महकमा तेजी से काम करता दिख रहा है. बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं से लेकर मूल्यांकन तक के लिए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं, जिसपर महकमा मंथन में जुटा है.

राज्य बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कोरोना के चलते स्थगित की गई परीक्षाओं को एक बार फिर से संपन्न करवाने के आदेश जारी हुए हैं. जिसके बाद महकमा परीक्षाओं को कोविड-19 से जुड़ी एहतियात को ध्यान में रखते हुए चिंतन कर रहा है.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां.

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने सचिव शिक्षा को 15 जून तक बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को संपन्न करवाने के आदेश दिए हैं. यही नहीं बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन पर भी विचार चल रहा है. इसके लिए कॉपियों के मूल्यांकन को जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जगह का चयन किया जाएगा.

यह भी पढे़ें:कोरोना का केस मिलने के बाद गैरसैंण के बाजार 31 मई तक बंद

सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि आने वाले एक-दो दिनों में इस पर विचार करने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इसपर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसके बाद शिक्षा मंत्री के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह से फाइल अनुमोदित करवा ली जाएगी और परीक्षाओं को लेकर कलेंडर जारी किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोविड-19 के चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अब शिक्षा मंत्री के आदेश जारी होने के बाद सभी आशंकाओं पर विराम लग चुका है. उम्मीद की जा रही है कि जून महीने में बची हुई परीक्षाओं को संपन्न करवा लिया जाएगा.

Last Updated : May 20, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details