उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Exam Canceled: उत्तराखंड शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस माह की मासिक परीक्षा रद्द - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने छात्रों की बड़ी परेशानी का हल करते हुए उनकी चिंता को दूर कर दिया है. शिक्षा विभाग ने मासिक परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया है, जिसका शासनादेश भी जारी किया गया. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से छात्रों ने राहत की सांस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 8:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने स्कूलों में मासिक परीक्षा इस बार निरस्त करने का निर्णय लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षा निरस्त करने के पीछे कम कार्य दिवस को वजह बताया गया है.

उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में इस बार छात्रों को मासिक परीक्षाएं नहीं देनी होंगी. हालांकि छात्र भी मासिक परीक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे. वहीं अब छात्रों की चिंता को शिक्षा विभाग ने समझते हुए मासिक परीक्षाओं को निरस्त करने के आदेश दे दिया है. दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस बार कार्य दिवस कम होने के कारण विद्यालयों में परीक्षाओं को निरस्त करने के लिए कहा है.
पढ़ें-CBSE 2023 बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

बता दें कि विभिन्न त्योहारों और महत्वपूर्ण दिनों के साथ अधिक सर्दी पड़ने के कारण भी शिक्षा विभाग ने स्कूलों में लंबे समय तक विद्यालयों में छुट्टी घोषित की थी. विद्यालयों में कई दिनों की छुट्टियां होने के चलते छात्रों का सिलेबस भी बाकी रह गया है. लिहाजा तमाम दिक्कतों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने मासिक परीक्षाओं को न कराने का निर्णय लिया.

वैसे बता दें कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में भी जुटा हुआ है. इस दौरान परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए भी विभाग के तमाम शिक्षकों और अफसरों को भी जिम्मेदारी दे दी गई है. यही नहीं कार्यक्रम के प्रचार प्रसार से लेकर विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम के लिए पूर्व तैयारियां और संदेश देने के लिए भी कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details