देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने स्कूलों में मासिक परीक्षा इस बार निरस्त करने का निर्णय लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षा निरस्त करने के पीछे कम कार्य दिवस को वजह बताया गया है.
उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में इस बार छात्रों को मासिक परीक्षाएं नहीं देनी होंगी. हालांकि छात्र भी मासिक परीक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे. वहीं अब छात्रों की चिंता को शिक्षा विभाग ने समझते हुए मासिक परीक्षाओं को निरस्त करने के आदेश दे दिया है. दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस बार कार्य दिवस कम होने के कारण विद्यालयों में परीक्षाओं को निरस्त करने के लिए कहा है.
पढ़ें-CBSE 2023 बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से