उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगली क्लास में हुए प्रमोट लेकिन पिछली का ज्ञान नहीं पूरा, शिक्षा विभाग कराएगा ब्रिज कोर्स - स्पेशल ब्रिज कोर्स

शिक्षा विभाग की निदेशक एआरटी सीमा जौनसारी ने बताया कि यदि अगली कक्षा में प्रमोट किया गया छात्र, पिछली कक्षा के स्तर पर खरा नहीं उतर रहा है तो उसे ब्रिज कोर्स कराया जाएगा. करीब दो माह के इस कोर्स में छात्र को उसकी पिछली कक्षा के विषयों की प्रभावी जानकारी दी जाएगी.

स्पेशल ब्रिज कोर्स
स्पेशल ब्रिज कोर्स

By

Published : Apr 27, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 2:17 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में स्कूली छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. इसमें कई ऐसे छात्र हैं, जिन्हें अगली कक्षा में प्रमोट तो कर दिया गया है, लेकिन उन्हें पिछली कक्षा का ही सही तरह से ज्ञान नहीं है. शिक्षा विभाग ऐसे छात्रों के लिए स्पेशल ब्रिज कोर्स लेकर आ रहा है. यह ब्रिज कोर्स कक्षा एक से कक्षा नवीं तक के छात्रों के लिए तैयार किया गया है.

शिक्षा विभाग की निदेशक एआरटी सीमा जौनसारी ने बताया कि यदि अगली कक्षा में प्रमोट किया गया छात्र, पिछली कक्षा के स्तर पर खरा नहीं उतर रहा है तो उसे ब्रिज कोर्स कराया जाएगा. करीब दो माह के इस कोर्स में छात्र को उसकी पिछली कक्षा के विषयों की प्रभावी जानकारी दी जाएगी. यह कोर्स एनसीईआरटी के विशेषज्ञों की ओर से तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें:देहरादून जिले में यहां मिलेगा ऑक्सीजन, DM ने जारी की लिस्ट

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है. हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से बीती 8 फरवरी को स्कूलों को दोबारा खोला गया था. लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सभी स्कूलों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details