देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे हैं. इन मुश्किल हालातों में प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री का कहीं अता पता नहीं है. पहली बार विधायक बनते ही धन सिंह रावत जिम्मेदारी से विमुख दिख रहे हैं. उधर मंत्रिमंडल के अधिकतर सदस्य भी इस कठिन घड़ी में कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण विपक्ष भी सवाल कर रहा है.
त्रिवेंद्र सरकार में आम जनता का सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़ा करना सभी को याद है. इस बीच त्रिवेंद्र सिंह को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया तो सरकार और मंत्रियों के सक्रिय होने की उम्मीद की गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि महामारी के इस दौर में आपदा प्रबंधन मंत्री संक्रमण पर रोकथाम को लेकर कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. यदि मुख्यमंत्री के साथ कुछ कार्यक्रमों को छोड़ दिया जाए तो धन सिंह रावत की आपदा प्रबंधन को लेकर कोई खास भूमिका नहीं रही है.
पढ़ें-देहरादून पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी धन सिंह, तीरथ सरकार में इतने निष्क्रिय क्यों हैं? इसका जवाब तो हमारे पास भी नहीं है. लेकिन इस कठिन समय में आम जनता के बीच धन सिंह का न दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है. इस मामले पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कहते हैं कि यदि सेनापति और सैनिक ही इस मुश्किल समय में पीठ दिखाएंगे तो इन हालातों से मुकाबला कैसे किया जाएगा?