देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून सीजन की शुरुआत होने जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग मॉनसून को लेकर तमाम तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन विभाग ने सचिवालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें विभाग की तैयारियों से लेकर आपदा के दौरान जरूरी बातों को लेकर चर्चा की गई.
उत्तराखंड में जून माह के अंत में मॉनसून प्रवेश कर लेगा, लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन भी मॉनसून के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को जुटाने में जुट गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान आपदा की घटनाओं को रोकने और इसका असर कम करने के लिए मीडिया के साथ ही तमाम विभागों के साथ समन्वय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया.