देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से विश्वभर में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी ये महामारी चारों तरफ फैल चकी है. इसके कारण सभी देशवासी खौफजदा हो गए हैं. वहीं, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने इन दिनों दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे अन्य राज्यों से उत्तराखंड वापस लौटने वाले लोगों को जागरुक करने के लिए एक वीडियो जारी किया है. जिसे स्थानीय जनता की ओर से खूब सराहना मिल रही है.
वहीं, इस जागरुकता वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस बचाव को लेकर उत्तराखंड वापस लौटने वाले लोगों को एक संदेश देने के प्रयास किया है. इस वीडियो में लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी और उससे बचाव के बारे में बताया गया है. इस वीडियो के जरिए ये कहा गया है, कि जो लोग नौकरी, व्यापार या अन्य कामों से विदेश या देश के अन्य राज्यों में गए थे, उन्हें वापस लौटने पर अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी के रूप में 28 दिनों के लिए एतिहात के तौर पर खुद को क्वारंटाइन करना चाहिए, जिससे उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही अन्य लोगों का जीवन भी सुरक्षित रह सके.