देहरादून: उत्तराखंड में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने भी 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ ,टिहरी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाली बारिश में आपदा प्रबंधन टीम का ट्रायल होगा. मौसम विभाग ने जैसे ही सरकार को अलर्ट की जानकारी भेजी वैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय और आपदा प्रबंधन विभाग ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. इन निर्देशों में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का फोन बारिश और आने वाले मानसून सीजन में बंद होना नहीं चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड में रेड अलर्ट: 27 जून तक 24 घंटे तमाम टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. खासकर चार धाम मार्गों पर तैनात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि हल्की बारिश हो या भारी बारिश वह ड्यूटी पर अलर्ट रहें. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे हुए हैं. सबसे अधिक चिंता चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की है. इसी मार्ग पर हजारों हजार श्रद्धालु 27 तारीख तक अपनी चार धाम यात्रा संपन्न कर रहे हैं. हालांकि, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने किसी को भी पैनिक ना होने की सलाह दी है. विभाग ने तेज बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की भी अपील लोगों से की है.
पढे़ं-चेतावनी! अगले 4 दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, उफान पर रहेंगी नदियां
24 घंटे फोन ऑन रखने के दिए निर्देश जारी:आपदा प्रबंधन विभाग ने प्री मानसून को ही मानसून की तरह लेते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए देहरादून, चमोली और रुद्रप्रयाग के साथ-साथ कुमाऊं में भी कई जगहों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके साथ ही कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को हर छोटी-बड़ी कॉल को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के निर्देश हैै. इसके साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों को समय समय पर जलस्तर नापने के लिए भी कहा गया है. अगर नदियों में पानी भरता है तत्काल प्रभाव से निचले इलाकों में सूचित करने के लिए भी कहा गया है. इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे अपना फोन ऑन रखेंगे.