उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार ने डिप्लोमा इंजीनियर्स की हड़ताल को लेकर ली राहत की सांस, तीन दिन के बाद हड़ताल स्थगित - Dehradun Diploma Engineers Protest

Dehradun Diploma Engineers Protest मांगों को लेकर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लंबे समय से मुखर है. साथ ही समय-समय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया रहा है. वहीं उत्तराखंड सरकार ने डिप्लोमा इंजीनियर्स की हड़ताल को लेकर राहत की सांस ली है. तीन दिन के बाद उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2023, 10:11 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की हड़ताल को लेकर राज्य सरकार ने राहत की सांस ली है. दरअसल, कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार मुख्य सचिव एसएस संधू के साथ हुई बातचीत में हड़ताल स्थगित करने का रास्ता निकल आया. मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने अपनी हड़ताल को तीसरे दिन स्थगित कर दिया.

डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की हड़ताल को लेकर राज्य सरकार के सामने आई विभिन्न चुनौतियों के बीच आखिरकार डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों को मना लिया गया है. शासन में कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार महासंघ की मांगों पर सहमति जता दी गई है और अब जल्द ही इन पर शासनादेश होने की भी उम्मीद जताई गई है. शासन और डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के बीच हुए समझौते में कई मांगों पर सहमति बनी है और इन पर 15 दिनों के भीतर शासनादेश किए जाने का भी भरोसा दिला दिया गया है. इस तरह देखा जाए तो अब 17 दिसंबर तक इस हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है और इस दौरान जिन मांगों पर समझौता हुआ है, उनको लेकर शासनादेश किए जाने का भरोसा भी दिलाया गया है.
पढ़ें-इंजीनियरों के निलंबन मामले ने पकड़ा तूल, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने किया कार्य बहिष्कार

महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान के मुताबिक शासन स्तर पर कई दौर की बैठकों के बाद पूर्व में भी जिन मांगों पर सहमति दी गई थी उन पर एक बार फिर जल्द शासनादेश करने का समझौता किया गया है. ऐसे में तय समय पर यदि समझौते के अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर शासनादेश नहीं किया जाता है तो फिर 17 दिसंबर के बाद एक बार फिर हड़ताल शुरू किया जाएगी.देहरादून सचिवालय में देर रात तक डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बातचीत चलती रही. विभिन्न स्तर पर हुई बातचीत के बाद मुख्य सचिव के साथ अंतिम वार्ता में विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की सहमति शासन ने दी है.डिप्लोमा इंजीनियर संघ की मुख्य मांगों को देखें तो पूर्व में 10 साल की सेवा के बाद 5400 ग्रेड पे दिए जाने के लाभ को लेकर जो फैसला हुआ था, इसका लाभ इंजीनियर को दिए जाने की मांग की गई है.
पढ़ें-देहरादून में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का प्रदर्शन, अपनी समस्याओं को लेकर किया सचिवालय कूच

इसके अलावा पदोन्नति के मामले में सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति कोटा 40 से 50% किए जाने की भी मांग है. जूनियर इंजीनियर की सेवा नियमावली में पदोन्नति की पात्रता के रूप में तीन पदोन्नति मंजूर किए जाने की भी मांग है. कार अनुरक्षण भत्ता को मंजूरी दी जाने की मांग भी की गई है. इंजीनियरिंग विभागों की एक समान सेवा नियमावली जारी करने की मांग है. ऊर्जा के तीनों निगम में जूनियर इंजीनियरों को ग्रेड वेतन 4800 का लाभ देने की व्यवस्था जल्द करने की मांग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details