देहरादून: चमोली में ग्लेशियर टूटने से आयी भीषण आपदा के बाद एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना सहित तमाम राहत बचाव दल लापता लोगों को खोजने में जुटे हैं. वहीं, राहत, बचाव और सर्च अभियान में और तेजी लाने में किसी भी तरह की मदद के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मोबाइल नंबर हेल्पलाइन के लिए जारी किए हैं, ताकि किसी भी स्तर पर सूचना देकर राहत बचाव कार्य में कोई कमी न रह सके.
आपदा के सम्बंध में राहत बचाव अभियान के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा जारी इन नंबरों (9411199317, 98188 40990) पर जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. आपदा से जुड़ी अपडेट के लिए उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार अपडेट दिया जा रहा है.