उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में 27 सितंबर को भारत बंद, PAC की पांच कंपनियां तैनात - किसान संगठनों का 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान

किसान संगठनों के कृषि कानूनों के विरोध में 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. जिसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था को लेकर सभी जनपदों के थाना प्रभारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.

bharat-band-on-27-september
27 सिंतबर को भारत बंद

By

Published : Sep 26, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 3:57 PM IST

देहरादून:कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. जिसके बाद देहरादून जिले में पुलिस फोर्स ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के लिए जिले में पुलिस फोर्स को बढ़ाया गया है. साथ ही सभी ऑफिसरों की ब्रीफिंग की गई है.

पीएसी की 5 कंपनियां को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही रिजर्व फोर्स में पीएसी के एक प्लाटून को रखा गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने 27 सितंबर को किसानों द्वारा भारत बंद के संबंध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था को लेकर सभी जनपदों के थाना प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देशित किया.

27 सितंबर को भारत बंद.

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए. जिसको देखते हुए देहरादून एसएसपी ने भी भारत बंद को लेकर सभी तैयारियां कर ली है. एसएसपी देहरादून जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया कि जिले में फोर्सेस को एक्टिव रहने के लिए कहा गया हैं. लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के निर्देश सभी प्रभारियों को दिए गए हैं.

पीएसी के साथ ही एन्टी टेररिस्ट स्कॉड को भी जरूरत पड़ने पर रिजर्व में रखा गया है. शहर और देहात में जिम्मेदार अधिकारी हर स्थिति की मॉनिटरिंग करेंगे. एसएसपी ने कहा जरूरत पड़ने पर रिजर्व में फोर्स रखा गया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी, 1 अक्टूबर को हड़ताल का ऐलान

अल्मोड़ा: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के 10 माह पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. अल्मोड़ा के कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने भी भारत बंद को सफल बनाने का फैसला लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर आज नगरपालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. 27 सितंबर को कई संगठन अल्मोड़ा गांधी पार्क में धरना देकर भारत बंद को अपना समर्थन देंगे और पूरे बाजार में मार्च निकाला जायेगा.

Last Updated : Sep 26, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details