देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने परिक्षेत्र, जनपद प्रभारियों और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा (Monthly Review of Anti Narcotics Task Force) होगी. साथ ही थाना और चौकी क्षेत्र में ड्रग्स की बिक्री के स्रोतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले थाना और चौकी प्रभारी निलंबित होंगे.
बैठक में डीजीपी ने कहा कि थाना स्तर पर मादक पदार्थों की रोकथाम (drug prevention) करना थानाध्यक्ष की नैतिक जिम्मदारी है. यदि राज्य स्तर की टास्क फोर्स किसी थाने क्षेत्र पर जाकर ड्रग्स पकडती है, तो संबंधित थाना प्रभारी की भी जवाबदेही तय की जाएगी. जिला स्तरीय टास्क फोर्स में कर्मठ, लगनशील, कार्यों के प्रति समर्पित पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए.
ये भी पढ़ें:दून अस्पताल की नई OT बिल्डिंग का CM धामी ने किया लोकार्पण, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं