उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामों से छेड़छाड़ मामले पर DGP सख्त, कहा- किसी को नहीं बख्शा जाएगा - Dehradun Land Deed Scam

Dehradun Land Deed Scam पर डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त लहजे में कहा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा एसआईटी मामले की जांच कर रही है. आगे अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. अभी तक इस मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

DGP Ashok Kumar
डीजीपी अशोक कुमार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 9:39 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन से जुड़े दस्तावेजों से छेड़छाड़ का मामला सुर्खियों में है. पूरा मामला भूमि के बैनामों के साथ छेड़छाड़ और फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों की जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा है. इस मामले में अब तक नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिस पर डीजीपी अशोक कुमार कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

क्या बोले डीजीपी? उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है देहरादून रजिस्ट्री कार्यालय में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जहां कुछ लोग फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर हुआ है. सीएम धामी के आदेश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. अभी तक दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जबकि, 9 लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. इसमें शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामों से छेड़छाड़ का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

क्या है मामला? दरअसल, बीती 15 जुलाई को सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने डीएम की ओर से गठित समिति की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया था कि देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अलग-अलग बैनामों में छेड़छाड़ की गई है. जिस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

वहीं, मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसआईटी टीम का गठन किया. इस टीम ने रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी जुटाई. साथ ही रिंग रोड से संबंधित 50 से ज्यादा रजिस्ट्रियां खंगाली. इसके अलावा कई लोगों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के नाम सामने आए. उनसे पूछताछ में फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के नाम पुलिस के हाथ लगे. उधर, टीम ने कई संदिग्धों के बैंक अकाउंट खंगाले. जिसमें करोड़ों रुपए के लेन देन मिला.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामों से छेड़छाड़ मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी वकील, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

जब टीम ने जांच की तो पता चला कि रजिस्ट्रार कार्यालय से दस्तावेज हासिल कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद धड़ाधड़ आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष अग्रवाल, दीप चंद अग्रवाल, मक्खन सिंह, रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात डालचंद, वकील इमरान अहमद और रिकॉर्ड रूम में तैनात अजय क्षेत्री को गिरफ्तार कर चुकी है.

इसके बाद पुलिस ने रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात पीआरडी जवान रोहताशऔर राजस्व अभिलेखागार विकास पांडे की गिरफ्तारी की. वहीं, इस मामले में 9 वीं गिरफ्तारी वकील कमल विरमानी की हुई. कमल विरमानी देहरादून का नामी वकील है. जिसमें पुलिस ने क्रॉस रोड मॉल के बाहर से हिरासत में लिया, फिर पूछताछ के बाद गिफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details