उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज रिटायर हो गए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार, कार्यकारी पुलिस महानिदेशक बने अभिनव कुमार - कार्यकारी पुलिस महानिदेशक बने अभिनव कुमार

Uttarakhand DGP Ashok Kumar retired उत्तराखंड के नव नियुक्त कार्यकारी डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि एक राज्य का डीजीपी होना बड़ी जिम्मेदारी होती है. उत्तराखंड का गठन होने के बाद से मैं यहां तैनात हूं. जिस पुलिस बल का गठन मेरे सामने हुआ, आज उसका नेतृत्व करने का मौका मिला है. वहीं अपनी विदाई के मौके पर अशोक कुमार ने कहा कि मुझे खाकी वर्दी ने पुलिस सेवा के ढेर सारे अवसर दिए. उन्होंने कहा कि हम हर चुनौती का सफलतापूर्व सामना करते हुए आगे बढ़े.

Uttarakhand DGP Ashok Kumar retired
उत्तराखंड पुलिस समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 1:18 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार आज अपने पद से रिटायर हो गए हैं. उनकी जगह अभिनव कुमार को उत्तराखंड का नया कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया गया है. इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में रिटायर हुए डीजीपी अशोक कुमार और नव नियुक्त कार्यकारी डीजीपी अभिनव कुमार ने अपने अब तक के अनुभव शेयर किए.

आज रिटायर हो गए डीजीपी अशोक कुमार:उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अपने विदाई समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'मेरे सम्मान में इस समारोह को आयोजित करने के लिए धन्यवाद. यह मेरी 34 साल से अधिक लंबी पुलिस सेवा का आखिरी दिन है. यह मेरा खाकी वर्दी पहनने का आखिरी दिन है. इसने मुझे सेवा के सैकड़ों अवसर दिए. ढेर सारी चुनौतियां भी मिलीं. जब मैंने डीजीपी का कार्यभार संभाला, तो हमारे सामने कोविड की चुनौती थी. हमने उस चुनौती का डटकर सामना किया.'

कार्यकारी डीजीपी ने गर्व का क्षण बताया:उधर उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने समारोह में कहा कि, 'मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं सरकार और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. क्योंकि एक राज्य का डीजीपी होना एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं 1999 से यहां पुलिस बल में काम कर रहा हूं. जब उत्तराखंड का गठन हुआ था, तब मैं एएसपी था. इसलिए मेरे लिए यह गर्व की बात है कि पुलिस बल का गठन मेरे सामने हुआ. आज मुझे उसका नेतृत्व करने का मौका मिला है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.'

अशोक कुमार ने इतने साल की पुलिस सेवा:आज रिटायर हुए डीजीपी अशोक कुमार ने 34 साल से थोड़ा ज्यादा समय तक पुलिस सेवा की. उनके कार्यकाल मेंकोरोना की चुनौती थी. हरिद्वार महाकुंभ हुआ. कांवड़ यात्रा यात्रा में भी पुलिस की कड़ी परीक्षा हुई. चारधाम यात्रा में अच्छी पुलिसिंग देखने को मिली. इसके साथ ही ऑपरेशन स्माइल, ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन मर्यादा, ड्रग्स फ्री देवभूमि जैसे समाज के लिए उपयोगी अभियान डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड में चलाए गए.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने साझा किए अपने साढ़े 34 साल के अनुभव, 30 नवंबर को होंगे रिटायर, जानें उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details