देहरादून:उत्तराखंड में आज 5वीं विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है. डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है. डीजीपी की पत्नी अलकनंदा अशोक और बेटी कुहू ने भी राजपुर विधानसभा क्षेत्र कैनाल रोड स्थित चुनाव पोलिंग बूथ में अपना मतदान किया है.
मतदान करने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में सभी 70 विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के तहत अब तक किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. उत्तराखंड पुलिस राज्य में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है.
डीजीपी ने की अपील:डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसको लेकर पुलिस बल जनता के सहयोग के लिए है. इसलिए हर एक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव की यादगार तस्वीरें: कोई व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे पहुंचा वोट डालने
डीजीपी की बेटी कुहू ने पहली बार किया मतदान:डीजीपी अशोक कुमार की बेटी और इंटरनेशनल शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) कुहू गर्ग ने उत्तराखंड चुनाव में पहली बार मतदान किया है. कुहू अक्सर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के सिलसिले में देश से बाहर रहती हैं. ऐसा पहली बार है कि जब वह अपने घर में हैं. इसके चलते इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया. डीजीपी की पत्नी अलकनंदा अशोक ने भी राज्यवासियों से मतदान करने की अपील की है.