देहरादून: जहां आज पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना के तहत राष्ट्र की एकता, अखण्डता और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई.
बता दें कि हर साल 26 नवंबर को हम संविधान दिवस मनाते हैं. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, लेकिन इससे पहले 26 नवंबर 1949 यानी आज ही के दिन इसे अपनाया गया था. डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत का संविधान निर्माता कहा जाता है. हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है. सभी संविधानों को परखने के बाद ही इस संविधान का निर्माण कराया गया.