देहरादून: रविवार को प्रदेशभर में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की DG हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने राजधानी देहरादून में पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. स्वास्थ विभाग की ओर से देहरादून में पोलियो खुराक पिलाने के लिए कुल 1,245 बूथ बनाए गए हैं. वहीं, पल्स पोलियो के इस साप्ताहिक अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को तत्परता से काम करने के कड़े निर्देश दिए हैं.
दरअसल, देहरादून में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने 5 साल तक की बच्चों को पोलियो पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त तो हो गया है, लेकिन बच्चे दोबारा से पोलियो ग्रसित ना हों इसके लिए बच्चों के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है, जिससे बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से भी महफूज रखा जा सके. मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने लोगों से आह्वान किया कि सभी अभिभावक जन्म से 5 साल तक की बच्चों का पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं.
ये भी पढ़ें:कोविड टेस्ट घोटाले के आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र