देहरादून:हैदराबाद गैंगरेप केस में पुलिस एनकाउंटर में सभी चार आरोपी ढेर हो चुके हैं. पुलिस के एनकाउंटर पर उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने खुलकर तो पुलिसिया कार्रवाई का समर्थन नहीं किया लेकिन, ये जरूर कहा कि ऐसे मामलों में पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए.
उत्तराखंड के DG ने भी एनकाउंटर पर दी प्रतिक्रिया. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हैदराबाद पुलिस टीम की खुलकर प्रशंसा करने से तो बचते नजर आए. लेकिन, ये जरूर कह गए कि ऐसे मामलों में पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए. इसके लिए देश का कानून बेहद कड़ा किया गया है.
पढ़ेंःहैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
देशभर से हैदराबाद पुलिस को मिल रही शाबाशी से न केवल पुलिसकर्मियों के चेहरे खिले हैं. बल्कि महिलाओं में भी इसको लेकर बेहद ज्यादा खुशी है. महिलाएं कहती हैं कि हैदराबाद में पुलिस ने जो कार्रवाई की है वो एक नजीर है. देश में महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध तभी रुकेंगे, जब पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा.
पढ़ेंःहैदराबाद गैंगरेप-हत्या : वेटनरी डॉक्टर के लिए 'जस्टिस फॉर दिशा' मुहिम
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 27 नवंबर को हैदराबाद में पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद आरोपियों ने महिला को जलाकर मार दिया था. पुलिस ने एक्शन लेते हुए कोर्ट के आदेश पर सभी चार आरोपियों के खिलाफ निर्भया एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. इस वारदात के बाद रोचक मोड़ तब आया जब शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे पुलिस टीम आरोपियों को लेकर क्राइम सीन रिक्रीएट करने पहुंची. यहां पुलिस के एनकाउंटर में सभी चार आरोपी ढेर कर दिये. पुलिस टीम की ओर से बयान आया था कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर हमला किया. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.