उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DG अशोक कुमार सेल्फ क्वारंटाइन में, पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया फैसला - उत्तराखंड कोरोना अपडेट

उत्तराखंड डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने एहतियात बरतते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. बता दें, उन्होंने यह फैसला उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया है.

Uttarakhand DG Ashok Kumar
डीजी अशोक कुमार सेल्फ क्वारंटाइन

By

Published : Sep 3, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 4:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल, डीजी अशोक कुमार की पत्नी आलोका नंदा अशोक एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके चलते डीजी बुधवार शाम से अपने सरकारी आवास में सेल्फ क्वारंटाइन हैं.

बता दें, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पत्नी आलोका नंदा अशोक पंतनगर विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर के पद पर तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आलोका नंदा ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. वहीं, पुलिस डीजी अशोक कुमार ने ईटीवी भारत को फोन में बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं, घबराने की कोई बात नहीं है. अभी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. ऐसे में अपने और अन्य लोगों के ​स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है.

पढ़ें- दून अस्पताल में पहली बार हुआ प्लाज्मा डोनेट, कोरोना के इलाज में मिलेगी मदद

बता दें, राज्य में अब तक 665 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इतना ही नहीं, पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, पुलिस महकमे में टेस्टिंग भी लगातार की जा रही है. अब तक 10 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं.

Last Updated : Sep 3, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details