उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: देवस्थानम बोर्ड ने जारी की SOP, जानिए यात्रा की शर्तें - Standard operating procedure

देवस्थानम बोर्ड की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए SOP जारी की गई है. इसके तहत कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. यात्रा के दौरान ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जिस यात्री में कोरोना के लक्षण होंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

uttarakhand
देवस्थानम बोर्ड ने जारी की SOP

By

Published : Sep 29, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:19 AM IST

देहरादून: कोरोना संकट काल में अनलॉक के चौथे चरण की समाप्ति हो चुकी है. इसके बाद उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए संशोधित SOP (Standard operating procedure, मानक विचलन विधि) जारी कर दी गई है. इसके तहत अब बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे.

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि जारी SOP के तहत अब बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट और अन्य कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ चारधाम यात्रा के दौरान की गई थर्मल स्क्रीनिंग में अगर यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाएंगे तो उसको यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस परिस्थिति में यात्री का RT PCR परीक्षण कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः मॉनसून ने किया 'मायूस', सामान्य से -19 फीसदी कम हुई बारिश

वहीं, SOP में दी गई शर्तों के तहत चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedranath.gov.in पर पंजीकरण कर ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही यात्री को अनिवार्य रूप से पंजीकरण के दौरान अपलोड की गई अपनी फोटो ID और निवास प्रमाण पत्र साथ रखना होगा. वहीं हवाई सेवा से चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जिम्मेदारी एयर लाइंस कंपनियों द्वारा हवाई पट्टी पर ही की जाएगी. ऐसे में नागरिक उड्डयन विभाग से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details