उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Senior Women's T20 Trophy 2023: सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने केरल को 8 विकेट से रौंदा, पूनम-राघवी ने किया कमाल

सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में उत्तराखंड की टीम ने केरल की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को होगा. फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के लिए मुंबई और बंगाल के बीच मुकाबला जारी है.

senior womens t20 trophy 2023
सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2023

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 5:49 PM IST

देहरादूनःछत्तीसगढ़ के रायपुर में खेली जा रही टी सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2023 में उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने केरल की सीनियर महिला क्रिकेट टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में उत्तराखंड की टीम ने केरल की टीम को 8 विकेट से हराया. इसके साथ ही उत्तराखंड की टीम फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. 9 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने केरल को 8 विकेट से रौंदा.

उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है. उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल खेला और केरल की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. उत्तराखंड की तरफ से पूनम राउत ने 41 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए. जबकि राघवी बिष्ट ने 31 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाकर विजयी पारी खेली.
ये भी पढ़ेंः Senior Women's T20 Trophy 2023: सेमीफाइनल में केरल से भिड़ेगी उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम, सचिव ने दी शुभकामनाएं

पहली बार फाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम: मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए. जीत के लिए 85 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी उत्तराखंड की टीम ने 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली. उत्तराखंड टीम की तरफ से पूनम राउत 43 और राघवी बिष्ट 28 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ ही उत्तराखंड की टीम ने पहली बार सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2023 में फाइनल में जगह बना ली है.

9 नवंबर को फाइनल: वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और बंगाल के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी, वह टीम उत्तराखंड की टीम से 9 नवंबर को भिड़ेगी. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि यह उत्तराखंड के लिए बड़ा अचीवमेंट है. इसका श्रेय उनके सीनियर महिला टीम की खिलाड़ियों और उनकी मेहनत को जाता है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details