देहरादून: उत्तराखंड में साइबर क्राइम का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक साथ साइबर क्राइम के 6 मुकदमे दर्ज किए गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते 4 मामलों में साइबर पुलिस की मुस्तैदी के चलते धोखाधड़ी की लगभग आधी रकम 4,10,700 रुपये संबंधित वॉलेट नोडल अधिकारी के माध्यम से शिकायतकर्ताओं के अकाउंट में वापस करा लिए गए हैं.
चमोली में OTP से 5 लाख की ठगी
पहला मामला चमोली जनपद के उखीमठ से सामने आया है. जहां बुद्धि सिंह को अज्ञात ठग ने मोबाइल पर अपने झांसे में लेकर बैंक खाता और डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी ओटीपी के साथ हासिल कर ली. जिसके बाद बुद्धि सिंह के खाते से 5 लाख रुपए गायब हो गए. शिकायत पर थाना उखीमठ ने देहरादून साइबर पुलिस से संपर्क किया. जिसके चलते समय रहते त्वरित कार्रवाई करते साइबर पुलिस की तकनीकी टीम ने संबंधित वॉलेट नोडल अधिकारी के सहायता से शिकायतकर्ता के लगभग ढाई लाख रुपए खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की. फिलहाल मामले में आगे की जांच पड़ताल चल रही है.
पावर कॉर्पोरेशन अधिकारी से डेढ़ लाख की ठगी
दूसरा मामला देहरादून से सामने आया है. जहां पावर कॉरपोरेशन में तैनात प्रशासनिक अधिकारी प्रभात डिमरी ने देहरादून साइबर पुलिस स्टेशन में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनको अज्ञात ठग ने मोबाइल कर अपनी झांसे में ले लिया और उनका एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी और OTP नंबर ले लिया. जिसके बाद थोड़ी देर में उनके बैंक खाते से 1 लाख 46 हजार 250 रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए. मामले में 24 घंटे के भीतर देहरादून साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित वॉलेट नोडल अधिकारी के माध्यम से शिकायतकर्ता के 75 हजार 700 रुपये की धनराशि बैंक खाते में वापस कराई. वहीं मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें:कपकोट में 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
phone पे वॉलेट से धोखाधड़ी
तीसरा मामला नई टिहरी थाना क्षेत्र का है. जहां शिकायतकर्ता दलीप सिंह द्वारा तहरीर पत्र देकर सामने आया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक उनको अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कॉल में अपना परिचित बताकर "फोन -पे वॉलेट" में रिक्वेस्ट भेजकर 1 लाख रुपये कि साइबर धोखाधड़ी कर बैंक से रुपए निकाल लिए गए. इस मामले पर भी टिहरी पुलिस द्वारा देहरादून साइबर पुलिस को संपर्क किया गया. जिसके चलते घटना के 24 घंटे के दरमियान तकनीकी साइबर द्वारा त्वरित कार्रवाई कर संबंधित वॉलेट नोडल अधिकारी की सहायता से शिकायतकर्ता की 80 हज़ार की धनराशि बैंक अकाउंट में वापस कराई गई.
Paytm रिकेवेस्ट के जरिए धोखाधड़ी
चौथा मामला नैनीताल जिले के कालाढूंगी से सामने आया है. यहां शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल पर अपना परिचय बताते हुए पेटीएम वॉलेट रिक्वेस्ट से ₹50,00 की धोखाधड़ी की. मामले में देहरादून साइबर ने मुस्तैदी दिखाते हुए संबंधित वॉलेट नोडल अधिकारी के सहयोग से शिकायतकर्ता के खाते में ₹5000 वापस कराए.
इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी से महिला को किया परेशान
पांचवां मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के चकशाह नगर से सामने आया है. यहां शिकायतकर्ता महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा बदनाम करने की नियत से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर गाली गलौज और अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं. साथ ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग कर उसे परेशान किया जा रहा. मामले पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात कॉलर की छानबीन शुरू कर दी है.
कोरियर डिलीवरी के नाम पर 70,000 की ठगी
छठा मामला उत्तरकाशी के अथाली ग्रामीण क्षेत्र से सामने आया है. जहां राजवीर राणा ने साइबर पुलिस स्टेशन देहरादून को शिकायत दर्ज कराया. उसने बताया कि उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर ठग ने स्वयं को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया. डिलीवरी चार्ज का झांसा देकर बैंक की गोपनीय जानकारी और OTP प्राप्त किया कर लिया और देखते ही देखते उसके खाते से कई किश्तों में 70 हजार की रकम निकाली ली. मामले में साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.