देहरादून: उत्तराखंड में साइबर क्राइम तेजी से पांव पसार रहा है, लेकिन उतनी ही मुस्तैदी से साइबर क्राइम पुलिस इस पर अकुंश लगाने में जुटी है. इसी का नतीजा है कि पुलिस ने बीते 10 माह में ऑनलाइन फ्रॉड मामले में पीड़ितों के 1 करोड़ 72 लाख 87 हजार 902 रुपए समय रहते बचाए हैं.
17 जून 2021 से वर्तमान तक हेल्पलाइन नंबर 1930 पर साइबर अपराध संबंधी 5,961 शिकायत मिले. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस ने कुल 1 करोड़ 72 लाख 87 हजार 902 रुपए साइबर ठगों के कब्जे से निकाले हैं. साथ ही 165 मामलों में मुकदमा भी दर्ज किया गया हैं.
उत्तराखंड STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में साइबर ठग नये-नये हथकंडे अपनाकर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना रहे है. इस तरह के मामलों में अंकुश लगाने में सबसे बड़ी समस्या शिकायतकर्ता द्वारा साइबर क्राइम पुलिस को देरी से सूचना देने की वजह से आती है. अगर साइबर फ्रॉड होने पर 24 घंटे के भीतर अगर साइबर पुलिस को शिकायत की जाए तो तत्काल रुपये वापसी के साथ वर्कआउट करना तकनीकी टीम के लिए आसान होता है.