देहरादूनः रणजी ट्रॉफी 2022 के तीसरे दौर के मुकाबले में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की टीम के बीच मैच चल रहा है. इस मुकाबले में उत्तराखंड की टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उत्तराखंड के मीडियम पेसर दीपक धपोला (Bowler Deepak Dhapola) ने महज 35 रन देकर 8 विकेट लिए. जिससे हिमाचल प्रदेश की टीम मात्र 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
बता दें कि मंगलवार से रणजी ट्रॉफी की तीसरे दौर के मैचों की शुरुआत हो गई. जिसके तहत एलीट ग्रुप ए में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच मैच (Ranji trophy between Uttarakhand and Himachal) चल रहा है. हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन हिमाचल की टीम क्रीज पर टिक ही नहीं पाई.
उत्तराखंड के 32 साल के मीडियम पेसर दीपक धपोला की शानदार गेंदबाजी (Uttarakhand medium pacer Deepak Dhapola) से हिमाचल की टीम 49 रन पर सिमट गई. इस मैच में दीपक धपोला ने 8 विकेट लिए. इतना ही नहीं उन्होंने आखिरी 5 गेंदों पर 4 विकेट भी लिए. बाकी 2 विकेट अभय नेगी ने चटकाए.
ये भी पढ़ेंःविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए संभावनाएं पक्की, केवल हार से बचने की करनी होगी कोशिश
इस मुकाबले में हिमाचल का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. हिमाचल के 5 बैट्समैन तो शून्य पर आउट हो गए. पूरी टीम 16.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. हिमाचल की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंकित कलसी ने बनाए. उन्होंने अपनी टीम के लिए 26 रन का योगदान दिया.
वहीं, पहली इनिंग में हिमाचल प्रदेश को 49 रन पर समेटने के बाद उत्तराखंड की टीम (Uttarakhand Cricket team) ने अपनी पहली पारी शुरू की. उत्तराखंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 295 रन बनाए. जिसमें आदित्य तारे ने नाबाद 91 रन बनाए. जबकि, अभय नेगी 48 रन बना चुके हैं. उत्तराखंड की टीम 246 रन की लीड बनाए हुए हैं.