देहरादून: प्रदेश में 24 सितंबर से खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में पुडुचेरी की टीम ने अंक तालिका में पहले पायदान का स्थान हासिल कर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं उत्तराखंड क्रिकेट टीम अपने अंतिम मुकाबले में चंडीगढ़ टीम से हारकर बाहर हो गयी.
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में गुरुवार को असम और पुडुचेरी के मध्य मैच खेला गया. जिसमें पुडुचेरी ने टॉस जीतकर असम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बल्लेबाजी करने उतरी असम टीम 36.1 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी टीम ने 22 ओवर में ही 116 रन बनाकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही पुडुचेरी ने नॉकआउट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
पढे़ं-अयोध्या फैसले को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, एलआईयू और खुफिया तंत्र सक्रिय
बीते गुरुवार को तनुष क्रिकेट एकेडमी में नागालैंड और मणिपुर की टीम के बीच भी मैच खेला गया. जिसमें मणिपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने मे फैसला लिया. लिहाजा, बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड टीम ने 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 240 रन बनाए. जिसके बाद 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर टीम तय 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर कुल 235 रन ही बना पायी. जिस कारण मणिपुर टीम को 5 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
वहीं राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और चंडीगढ़ टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. जिसके बाद 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ टीम ने 49 ओवर में 254 रन बनाकर मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया. जिसके बाद अब उत्तराखंड टीम विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.