देहरादून/काशीपुर/थराली: कोरोना से देहरादून की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू काला की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उनके निधन से पदाधिकारियों और चिकित्सकों में शोक का माहौल व्याप्त है. इसके साथ ही देवाल बाजार को अगले तीन दिन तक बंद रहेगी.
बता दें, 65 वर्षीय डॉ. मंजू काला करीब 35 साल से देहरादून में स्त्री रोग विशेषज्ञ तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं. कोरोना संक्रमण काल में डॉ. मंजू काला अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थीं. करीब 25 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी किडनी और रेस्पिरेट्री सिस्टम फेल हो गया था. सोमवार को कोरोना से डॉ. मंजू काला की उपचार के दौरान मौत हो गई.
दो दिन बंद रहेगा नगर निगम
देहरादून नगर निगम में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से बुधवार और गुरुवार को आमजनता के लिए नगर निगम को बंद किया जाएगा. नगर निगम को बुधवार और गुरुवार को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अपील की गई है कि बुधवार और गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में ना आएं. इसकी जानकारी नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने दी है.