देहरादून: देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में 66 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,791 पहुंच चुका है. जबकि, 1927 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिसमें अतिरिक्त 18 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
लगातार संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 827 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 37 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.