उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में आज एक और मरीज ठीक, देश में अब तक 603 की मौत - भारत में कोरोनो वायरस

उत्तराखंड में आज कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वहीं, देहरादून में एक कोरोना मरीज और ठीक हो गया है. वहीं, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 18,985 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 603 पहुंच गया है.

uttarakhand corona update
uttarakhand corona update

By

Published : Apr 21, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक राजधानी देहरादून में एक और कोरोना मरीज ठीक हो गया है. प्रदेश में अब तक कुल 19 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें, आज कुल 277 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें सभी जांच नेगेटिव आई है. प्रदेश भर में अब तक कुल 4,061 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 3,491 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है और अभी भी 570 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है.

उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन.

पढ़ें-CORNA FREE: जनपद पौड़ी ग्रीन जोन में शामिल, जनता को मिलेगी राहत

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार 985 पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों की संख्या 603 हो गई है. अभी तक कुल 3260 लोग ठीक हो चुके हैं.

उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.
Last Updated : Apr 21, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details