देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश में जहां 5403 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 128 मरीजों की मौत हुई है. जो अबतक सबसे ज्यादा है.
सोमवार को मिले कोरोना के 5403 नए संक्रमित, 24 घंटे मे 128 मरीजों ने तोड़ा दम
सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 5403 नए केस मिले हैं. वहीं अभीतक पिछले 24 घंटे में 128 मरीजों की मौत हुई है. जो अबतक सबसे ज्यादा है.
5403 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 55436 एक्टिव केस हो गए हैं. सोमवार को 3344 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.26% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.43% तक पहुंच गई हैं. राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 197023 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं अभीतक कुल 2930 मरीजों की मौत हुई है.
इसके अलावा प्रदेश में सोमवार को 45 से 60 साल की उम्र के 8410 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 1443089 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 266894 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.