देहरादून:देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रदेश में 4,368 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 35,864 पहुंच गया है. वहीं, आज 44 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 1748 मरीज रिकवर हुए हैं.
उत्तराखंड में रविवार को मिले 4368 संक्रमित, 44 मरीजों की मौत - Dehradun Corona Update
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 4368 केस मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 35,864 पहुंच गया है. वहीं, 44 लोगों की मौत हो गई है.
![उत्तराखंड में रविवार को मिले 4368 संक्रमित, 44 मरीजों की मौत uttarakhand corona tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11534554-thumbnail-3x2-corona.jpg)
uttarakhand corona tracker
पढ़ें-उत्तराखंड में आइसोलेशन किट से गायब हुए ऑक्सीमीटर, बांटा जा रहा थर्ड क्वालिटी का मास्क
उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,51,801 पहुंच चुका है. जबकि प्रदेश में अबतक 2146 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1670 केस मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 1144 पॉजिटिव मिले हैं.
- रविवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 1670 सामने आए.
- हरिद्वार में 1144 केस, नैनीताल 438, पौड़ी में 320 केस सामने आए.
- पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 15 मौतें देहरादून में हुईं.
- नैनीताल में 14 जबकि उधम सिंह नगर में 8 मौतें हुई हैं.
- रुद्रप्रयाग में 3 और हरिद्वार में 2 लोगों की मौत हुई है.
- अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत.
Last Updated : Apr 25, 2021, 6:54 PM IST