देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना की लहर देखने को मिल रही है. शुक्रवार की बात करें तो 364 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,275 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1721 पहुंच गया है.
प्रदेश में मिले 364 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की गई जान - corona tracker uttarakhand
उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना के केस अब डराने लगे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 364 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 2 मरीज की जान चली गई है.
![प्रदेश में मिले 364 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की गई जान uttarakhand corona tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11254902-749-11254902-1617369213690.jpg)
कोरोना ट्रैकर
शुक्रवार को देहरादून में 139, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34 और पौड़ी जिले में 12 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, टिहरी में 5, उधम सिंह नगर में 31, रुद्रप्रयाग से 5 और बागेश्वर से 2 केस सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा से 6और पिथौरागढ़ से 2 संक्रमित मिले हैं. उधर, चमोली से 1, चंपावत से 6 और उत्तरकाशी में 3 लोग संक्रमित हुए हैं.