देहरादूनः भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93,961 पहुंच गया है. जबकि 88,472 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1589 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में कोरोनाः मंगलवार को मिले 184 नए केस, 11 की मौत - उत्तराखंड में कोरोना
प्रदेश में अभी 2643 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 93,961 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है.
corona tracker
प्रदेश में अभी 2643 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 93,961 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं मंगलवार के दिन 276 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 94.16% पहुंच गया है.