देहरादून: भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 361 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,281 पहुंच गया है. जबकि 83,998 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1515 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में कोरोना: शुक्रवार को मिले 361 नए केस, 6 मरीजों की मौत - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
प्रदेश में अभी 4577 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 91,281 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है.
![उत्तराखंड में कोरोना: शुक्रवार को मिले 361 नए केस, 6 मरीजों की मौत corona case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10081758-484-10081758-1609494109634.jpg)
corona case
प्रदेश में अभी 4577 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 91,281 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है.वहीं शुक्रवार के दिन 492 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 92.02% पहुंच गया है.
Last Updated : Jan 1, 2021, 6:14 PM IST