देहरादून: भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 449 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,616 पहुंच गया है. जबकि 82,967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1504 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में कोरोना: बुधवार को मिले 449 नए केस, 9 मरीजों की मौत - उत्तराखंड कोरोना न्यूज
प्रदेश में अभी 4963 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90,616 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर नौ लोगों की मौत हुई है.
corona tracker
प्रदेश में अभी 4963 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90,616 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर नौ लोगों की मौत हुई है. वहीं बुधवार के दिन 724 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.56% पहुंच गया है.
Last Updated : Dec 30, 2020, 6:16 PM IST