देहरादूनःभारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 611 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 87,376 पहुंच गया है. जबकि 79,341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1439 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में कोरोनाः मंगलवार को मिले 611 नए केस, 13 लोगों की मौत - कोरोना न्यूज
प्रदेश में अभी 5512 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 87,376 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है.
corona tracker
प्रदेश में अभी 5512 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 87,376 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मंगलवार के दिन 655 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 90.80% पहुंच गया है.