देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 243 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65,279 पहुंच गया है, जबकि 59,719 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1065 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:विजय बहुगुणा को सीएम ने बताया बचपन का साथी, नाराजगी की अटकलों पर लगाया विराम