देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज की बात करें तो प्रदेश में आज 368 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60,774 पहुंच गया है. जबकि 55,663 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1001 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड: सोमवार को मिले 368 नए मरीज, 24 घंटे के भीतर 8 की मौत
सूबे में सोमवार को कोरोना वायरस के 368 नए पॉजिटिव केस मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 60,774 हो गई है. वहीं, अब तक 55,663 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर
प्रदेश में अभी भी 4080 एक्टिव केस हैं. सोमवार को 368 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 60,774 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 700 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 90.85% है.
प्रदेशवार आंकड़े
Last Updated : Oct 26, 2020, 8:38 PM IST