देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रही है, जिसने न सिर्फ सरकार बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 1391 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34,407 तक पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 1008 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा 438 हो गया है. उत्तराखंड में अभी तक 23,085 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
CORONA: उत्तराखंड में मिले 1,391 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 34,407
मंगलवार को 1391 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34,407 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 23,085 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.
ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 965
प्रदेश में मंगलवार को 1391 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 10,739 हो गई है. उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 67.09% है.
Last Updated : Sep 15, 2020, 10:16 PM IST