देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, जिसने न सिर्फ सरकार बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1115 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30,336 तक पहुंच गया है.
उत्तराखंड: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1115 नए मामले, अकेले दून में मिले 290 संक्रमित
उत्तराखंड में शनिवार को रिकॉर्ड 1115 नए मरीज सामने आए हैं. अकेले देहरादून में 290 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30,336 हो गया है. वहीं, अभी तक 402 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर
वहीं, शनिवार को 603 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. जबकि, प्रदेश में कोरोना से अभी तक 402 लोगों की मौत हो चुकी है.
Last Updated : Sep 12, 2020, 8:14 PM IST