उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: प्रदेश में मिले 1,061 नए संक्रमित, एक हफ्ते में बढ़ गए 2,000 सक्रिय मरीज - प्रदेश में मिले 1061 नए मरीज

उत्तराखंड में बुधवार को 789 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 27,211 पहुंच चुका है. हालत ये है कि पिछले एक हफ्ते में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,000 बढ़ गई है.

CORONA VIRUS
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

By

Published : Sep 9, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:26 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 1061 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं 12 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27,211 पहुंच चुका है. जबकि प्रदेश में 18,262 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.

वहीं, बुधवार को 789 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 372 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.

एक हफ्ते में बढ़ गए 2,000 सक्रिय मरीज

राज्य में जैसे ही सैंपल जांच बढ़ी संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होता गया. पिछले एक सप्ताह के अंदर 2,000 हजार सक्रिय मरीज बढ़ गए. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 8,500 पहुंच गई है. चार मैदानी जिलों देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. अकेले देहरादून जिले में ही कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो चुकी है. संक्रमित मरीजों और सक्रिय मरीजों के साथ मृत्यु दर में देहरादून जिला ही सबसे आगे है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details