देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में रविवार को 668 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24,629 पहुंच चुका है. जबकि, 16,573 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
CORONA: प्रदेश में मिले 668 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 24,629
उत्तराखंड में रविवार को 591 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 24,629 पहुंच चुका है. 341 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर
वहीं, रविवार को 591 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 341 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.
Last Updated : Sep 7, 2020, 6:24 AM IST