देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 497 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,961 पहुंच चुका है. जबकि, 49 प्रवासियों सहित 8,724 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
उत्तराखंड में मिले कोरोना के 497 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 13 हजार के करीब - 8 लोगों की मौत
सूबे में मंगलवार को कोरोना वायरस के 497 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12,961 हो गई है. वहीं, अब तक 8,724 (49 प्रवासी जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
uttarakhand-corona-tracker
वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 4,024 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को 239 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 67.31% है. वहीं, प्रदेश में 164 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
Last Updated : Aug 19, 2020, 6:23 PM IST