देहरादून:चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 246 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,254 पहुंच चुका है. जबकि, 5,233 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 38 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
उत्तराखंड में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8,254 - उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर
प्रदेश में आज कोरोना के 246 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8,254 हो गई है. वहीं, अब तक 5,233 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी 2885 एक्टिव केस हैं. अब प्रदेश में रिकवरी रेट की बात करें तो ये 63.42 % है. वही, प्रदेश में 98 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. आज आई रिपोर्ट के हिसाब से 1,65,690 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अगर डबलिंग रेट की बात करें तो वो 29.80 दिन है. आज 386 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापस लौटै.
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. कोरोना से निपटने के लिए हर दिन एहतियात के तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. इसके अलावा राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में टेस्टिग बढ़ाने पर भी विचार कर रही है.