देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 145 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,445 पहुंच चुका है. जबकि, 3,437 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 38 प्रवासी भी शामिल हैं जो रिकवर हो चुके हैं.
एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 1,948 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 60 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.