उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3417 पहुंची, आज मिले 45 केस

सूबे में आज कोरोना वायरस के 45 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,417 हो गई है. वहीं, अब तक 2,748 (30 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

uttarakhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jul 11, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 8:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,417 पहुंच चुका है. जबकि, 2,718 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

लगातार संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 623 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 46 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना रिकवरी रेटः देश में दूसरे नंबर पर उत्तराखंड, नैनीताल में बनेगा 500 बेड का कोविड केयर सेंटर

आज की बात करें तो देहरादून में 21 (1 प्राइवेट लैब), हरिद्वार और अल्मोड़ा में 3-3 कोरोना के केस मिले हैं. जबकि, उधम सिंह नगर में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, टिहरी में 2 मरीज मिले हैं. चमोली और रुद्रप्रयाग में 1-1 मरीज मिले हैं.

जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-

उत्तराखंड कोरोना अपडेट.

स्वस्थ हुए 2,748* मरीजों में 30 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.

Last Updated : Jul 11, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details