देहरादून:चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है.उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 68 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,373 पहुंच चुका है. जबकि, 2,706 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 29 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
प्रदेश में अभी भी 592 एक्टिव केस हैं. वही, प्रदेश में 46 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है. राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में रिकवरी रेट काफी अच्छी है. रुद्रप्रयाग और टिहरी के बाद अब बागेश्वर जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है. इसी के साथ बागेश्वर प्रदेश का तीसरा कोरोना मुक्त जिला बन गया है. हालांकि, टिहरी में अभी 7 कोरोना के मरीज हैं. इससे पहले एक बार टिहरी कोरोना मुक्त हो गया था.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर बना प्रदेश का तीसरा कोरोना मुक्त जिला, सभी मरीज स्वस्थ्य