देहरादून: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा उत्तराखंड में भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3161 पहुंच चुका है. जिसमें 2586 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों में 28 अतिरिक्त प्रवासी भी शामिल हैं. जबकि इलाज के दौरान 42 मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में बढ़ते लगातार संक्रमण के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 505 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 42 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
ये भी पढ़े: हल्द्वानी: डेढ़ साल की मासूम निकली कोरोना पॉजिटिव