देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के कुल 26 केस सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1845 पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 1189 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान अब तक 24 संक्रमितों की मौत हो गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.
टिहरी जनपद में आज 54 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 252 पहुंच गई है. वहीं, राजधानी देहरादून कोरोना संक्रमितों की संख्या 481 पहुंच गई है, जबकि अब तक 263 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, नैनीताल में कोरोना के 338 मरीज हैं, जिसमें से 221 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही हरिद्वार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 209 हैं.